मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट असोसिएशन कटनी ने बड़े धूम धाम से मनाया फार्मासिस्ट दिवस

**मध्यप्रदेश फार्मासिस्ट असोसिएशन कटनी ने बड़े धूम धाम से मनाया फार्मासिस्ट दिवस 200-300 फर्मासिस्ट हुए शामिल***फार्मासिस्टो ने श्लोगन नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी के तहत पुरे कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई और लोगो को इसके लिए जागरूक भी किया*प्रेस नोट नशे से दूरी फार्मासिस्ट है जरूरी जहां दवा वहां फार्मासिस्ट।प्रेस नोट 25 सितंबर को एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने वर्ल्ड फार्मासिस्ट दिवस को कटनी जिले के के डी सी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया जिसमें जिले के अलग-अलग क्षेत्र से सभी फार्मेसिस्ट भारी संख्या में उपस्थित हुए, जिला अध्यक्ष कपिल देव गुप्ता एवं पूरी एम पी पी ए संगठन ने सभी पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की नींव रखी, जिसमें मुख्य अतिथि डी एस पी श्री अजय सिंह , जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव अखिलेश त्रिपाठी,कटनी दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष श्री चंदूलाल जादवानी एवं उनकी पूरी टीम , एवं वीरेंद्र खंपरिया जी की गरिमामई उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुवात जिला अध्यक्ष कपिल देव गुप्ता एवं दवा विक्रेता संघ अध्यक्ष श्री चंदूलाल जादवानी जी ने की। प्रदेश सचिव जी अखिलेश त्रिपाठी जी ने बात को बढ़ाते हुए बताया की फार्मासिस्ट की समाज मे क्या अहमियत है वो किसी पहचान का मोहताज नही है वो हमारे समाज के लिए एक अलग ही छवि रखता है। अपने मोहल्ले का, अपने ग्राम का अपने क्षेत्र के डॉक्टर के रूप मे काम करता है एवं बड़ी से बड़ी मेडिसिन के खोज से लेकर दवाई के डोज की पूरी सटीक जानकारी भी देता है। वही फार्मासिस्ट का जो हनन हो रहा है जो उसका समाधान निकले उसके लिए उचित कार्य किये जाएंगे संघठन सभी फार्मासिस्ट के हितो के रक्षा के लिए तत्पर्य है ये संदेश भी दिया गया। जिसमें सभी ने अपना अपना उद्बोधन दिया । जिसमें कहा गया स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट रीड की हड्डी होता है, मेडिकल व्यवसाययों में आ रही अनियमिताओं को भी सबके बीच रखा गया। एवं संगठन ने भरोसा दिखाया की समस्याओं का हल सब मिलजुल कर किया जाएगा। एवं एक पोस्टर का अनावरण फीता के काटकर सभी अतिथियों द्वाराकिया गया उस पोस्टर के माध्यम से आम जनमानस के स्वास्थ्य तक आवाज पहुंचाई जाएगी जिसका थीम है नशे से दूरी फार्मासिस्ट जरूरी एवं जहां दवा वहां फार्मासिस्ट। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष कपिल देव गुप्ता उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी,सचिव प्रदीप पटेल,सह सचिव ,आनंद साहू ,आकाशसोनी,कोषाध्यक्ष अभिषेक गुप्ता,संगठन मंत्री ,ज्ञानेंद्र प्रकाश,अमितगर्ग जी,मीडिया प्रभारी सुखेंद्र निगम ,जिला कार्यालय प्रभारी सीताराम तिवारी,ई टी शेल प्रभारी मोहित राज ,सदस्य ,पवन दुबे,बहोरीबंद बाकल अध्यक्ष अमित गुप्ता,बरही ब्लॉक अध्यक्ष सनथ गौतम की उपस्थिति रही सब ने सामूहिक मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

*अदृश्य शक्ति न्यूज़ से जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर*

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top