जिला पुलिस, कटनी (मध्य प्रदेश)🗓️ दिनांक: 09 सितम्बर 2025*“ऑपरेशन शिकंजा” के तहत– अवैध शराब पैकरियों के विरुद्ध कार्रवाई – ₹1.80 लाख की अंग्रेजी-देसी शराब बरामद”*जनहित एवं सामाजिक व्यवस्था को सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से जिला पुलिस कटनी द्वारा चलाए जा रहे सघन अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के अंतर्गत दिनांक 08.09.2025 को जिलेभर में अवैध शराब बिक्री एवं पैकारी गतिविधियों पर बड़ी कार्रवाई की गई।

कटनी पुलिस के थाना माधव नगर, कुठला, एनकेजे, स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, उमरियापान, ढीमरखेड़ा, विजयराघवगढ़ , कैमोर, बरही, बडवारा, रीठी, बाकल थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा दबिश दी गई और अवैध देशी-विदेशी मदिरा एवं कच्ची शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में शराब और निर्माण सामग्री जप्त की गई।*मुख्य उपलब्धियां :*🔹 कुल 58 प्रकरण दर्ज किए गए।🔹 58 आरोपी आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार।🔹 1677 पाव अवैध देशी शराब बरामद।🔹53 नग बीयर की बोतल/कैन जब्त।🔹03 लीटर कच्ची शराब बरामद।🔹 कुल ₹1,80,000/- की अवैध शराब जब्त।🔹 58 स्थानों पर छापामार कार्रवाई।*जनहित में अपील* : कटनी पुलिस आमजन से आग्रह करती है कि यदि आपके आसपास किसी भी प्रकार का अवैध नशे का कारोबार संचालित हो रहा हो, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।➡️ सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।