शहडोल मैराथन में खितौली के अमित भुमिया ने किया प्रथम स्थान हासिल, हुआ भव्य सम्मान

1000808680 शहडोल मैराथन में खितौली के अमित भुमिया ने किया प्रथम स्थान हासिल, हुआ भव्य सम्मान

—शहडोल मैराथन में खितौली के अमित भुमिया ने किया प्रथम स्थान हासिल, हुआ भव्य सम्मानविजयराघवगढ़ विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत खितौली के होनहार युवा अमित भुमिया ने शहडोल में आयोजित 3 किलोमीटर मैराथन में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया और प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।

1000808641 शहडोल मैराथन में खितौली के अमित भुमिया ने किया प्रथम स्थान हासिल, हुआ भव्य सम्मान

अमित की इस उपलब्धि पर विजयराघवगढ़ के यशस्वी विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक की प्रेरणा से विधायक प्रतिनिधि श्री काशी गुप्ता के मार्गदर्शन में भाजपा मंडल खितौली द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अमित को श्रीफल, साल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज तिवारी, सरपंच सुकसेन सिंह, चिंतामणि विश्वकर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी मिथलेश त्रिपाठी, मंडल मंत्री संतोष सिंह क्षत्रिय, डॉ. शैलेष गुप्ता, विजय परौहा, जितेंद्र सिंह क्षत्रिय, शुभम सिंह, फन्नी यादव सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार जानकी विश्वकर्मा ने किया।अमित की इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है और युवाओं में खेलों के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

खबर सोशल मीडिया में शेयर करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top