🔳 छोटा कछारगांव और कोठी में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

🔳 ग्रामीणों को दी गई समझाइश

🔳 पेटदर्द, मरोड़, उल्टी दस्त, बुखार आदि होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से करें संपर्क

कटनी – ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम कोठी और छोटा कछारगांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई। छोटा कछार गांव में डॉ. नुसरत जहां और पैरामैडिकल स्वास्थ्य कर्मियों ने तो कोठी गांव में डॉ. सोनी ने अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ शिविर में ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के उपाय बताये और दवाइयां प्रदान की।

 

छोटा कछार गांव में तहसीलदार अजय मिश्रा और कोठी में तहसीलदार आशीष अग्रवाल ने पहुंचकर ग्रामीणों को साफ-सफाई और शौच से आने के बाद साबुन से हाथ धोने और भोजन करने से पहले भी हाथ धोने सहित पानी को उबालकर और छानकर पीने की समझाइश दी। इस क्षेत्र के सभी जल स्त्रोतों और हैंड पंपों में क्लोरीनीकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य कर्मियों ने ग्रामीणों को दूषित और बासी भोजन नहीं करने और सड़े-गले फल और सब्जियों का सेवन नहीं करने की भी समझाइश दी। ग्रामीणों को पेट दर्द, मरोड़, उल्टी दस्त, बुखार आदि होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करने की सलाह भी दी गई।

Please follow and like us:
Scroll to Top