

ग्राम सिजहरा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन संपन्न
अदृश्य की न्यूज़ जानकी प्रसाद विश्वकर्मा की खबर
कटनी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में ग्राम सिजहरा, मंडल डोकरिया में विजयदशमी एकत्रीकरण एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।
शस्त्र पूजन के पश्चात ग्राम में पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने अनुशासन और एकता का परिचय देते हुए गाँव की गलियों में संगठित रूप से संचलन किया।
इस अवसर पर उपखंड के खंड कार्यवाह रवि अवस्थी जी, खंड सह कार्यवाह आशीष जी, नगर कार्यवाह नीरज जी, बालाजी सुनील तिवारी जी, केशव विश्वकर्मा, मिंकु जी सहित खंड के सभी स्वयंसेवक बंधुओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम में संघ के आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण में स्वयंसेवकों की भूमिका पर विचार व्यक्त किए गए। अंत में सभी ने मातृभूमि के प्रति समर्पण का संकल्प लिया